उत्तराखंड: 10 मार्च 2025, बागेश्वर। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जनपद में खुरपका-मुँहपका जैसे विषाणुजनित संक्रामक रोग से बचाव के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। सोमवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण दल को रवाना किया। जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता सुनिश्चित करने और प्रत्येक पशु का उपचार व परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी जोर दिया और शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान जनपद के पशुओं को खुरपका-मुँहपका रोग से बचाने में मदद करेगा और उनकी उत्पादकता में सुधार लाने के साथ-साथ पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान अगले 45 दिनों तक नियमित रूप से जारी रहेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 33 टीमें गठित की गई हैं,जिसमें 95 कार्मिक शामिल हैं। खुरपका-मुँहपका रोग जुगाली करने वाले पशुओं में मुंह और खुरों में छाले और संक्रमण का कारण बनता है। इस रोग से पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और यह आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है। टीकाकरण से पहले पशुओं के रक्त सीरम नमूनों की जांच की जाएगी ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया जा सके।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.