होली उत्सव में रंगी नन्ही दुनिया: विशेष बच्चों की प्रस्तुती ने सबक में मोह लिया!

उत्तराखण्डः 12 मार्च . 2025, बुधवार को देहरादून स्थित  नन्ही दुनिया “बच्चों एवं उनके हितैषियों का अंतरराष्ट्रीय आंदोलन” सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाती है । आज होली उत्सव का पर्व मदर हाउस में उत्साह पूर्वक मनाया गया ।अनेकों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी शिक्षाविद यहां के प्राकृतिक सृजनात्मक व सादे तरीके से त्योहारों को मनाने की परंपरा देखकर आनंदित हुए।  होली के इस पावन पर्व पर सातविका गोयल ने बाल सभा के कलाकार रोहित,अंकित, अविनाश,राधे श्याम के साथ मिलकर कागजों की चिड़िया , मटकिया एवं रंगोली द्वारा प्रांगण को सजाया।

जो खुशहाली का संदेश दे रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि …डॉ.श्री ललित नारायण मिश्र अपर निदेशक शहरी विकास, श्रीमति आभा मेनन, सात्विका एवं अनुज जी महंत हितेश दास, ने मुख्य प्रवर्तक नन्ही दुनिया के साथ संयुक्त रूप से पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर किया ।

 वही श्रीमती किरण उल्फत गोयल के निर्देशन में श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन प्रस्तुत किया गया नाटिका नटवर की लीला के अंतर्गत श्री कृष्ण के विभिन्न रूप जैसे माखन चोर बनकर गोपियों के साथ रासलीला ,होली खेलने आदि कजरी की प्रस्तुति ने सभी अपनी ओर आकर्षित किया। वही इस मौके पर विशेष बच्चों द्वारा टेलीफोन के दुरुपयोग का वर्णन करते हुए हास्य नाटिका का मंचन प्रस्तुत कर सभी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया।

वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ललित नारायण मिश्रा ने नन्ही दुनिया की विशेषता पर बल दिया और संगठन की प्रतिबद्धता व्यक्त की यह सभी बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरणादायक है। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा मैंने अपनी जीवन में बच्चों के प्रति इतना संवेदनशील वातावरण नहीं देखा जो बच्चों के लिए प्रेरणादायक है ।नन्हीं दुनिया की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में हर सम्भव सहयोग देंगे। उनका कहना था कि हर शहर में नन्हीं दुनियां स्थापित होनी चाहिए।  “हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता और यही दुनिया की खूबसूरती है” जो विविधता और समावेश की भावना के साथ मेल खाती है।

अंत में बच्चों ने मिल कर मेहमानों के साथ फूलो की होली खेली जिससे पूरा वातावरण खुशहाली से भर गया। विशेष अतिथि – विजय गोयल ,रोहित शुक्ला ,श्रीमती नीलम मिश्रा, एनसी उपाध्याय, प्रशांत राठौड़, ने भी सहभाग किया। बच्चों द्वारा होली की जोरदार राजस्थानी,गुजराती, लोक नृत्य की प्रस्तुती ने सबक में मोह लिया। उत्सव के अंत में नन्हीं दुनिया के मुख्य प्रवर्तक श्रीमती किरण उल्फत गोयल ने नन्ही दुनिया से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.