नर्सरी में जोरदार धमाके के साथ गिरी आसमानी बिजली
हिसार, 26 जून 2024 । हिसार के मटका चौक के पास बनी एक नर्सरी में आज सुबह जोरदार धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरी। बिजली के गिरने से वहां लगे एक पेड़ में आग लग गई और वह जलने लगा। मौके पर मौजूद नर्सरी के कर्मचारियों ने आज को बुझाया। बिजली के गिरने से नर्सरी के काफी पौधों को नुकसान पहुंचा है। आज सुबह करीब 10:00 बजे अचानक जोर से धमाका हुआ। जोर का धमाका सुनकर लोग भी हैरान हो गए। लोगों ने जब मालूम किया तो पता चला कि मटका चौक के पास बनी नर्सरी में बिजली गिरने से यह धमाका हुआ है। वही नर्सरी में बिजली गिरने से वहां लगे एक दो पेड़ों में आग लग गई। आग को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आज को बुझाया। उधर सुबह से आज बादल छाए हुए हैं। सुबह 10:30 बजे हल्की बारिश शुरू हो गई, जो करीब आधे घंटे तक चली। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी हवाओं के टकराव और पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज व कल बारिश की संभावना रहेगी। वहीं 28 जून से मानसून के प्रदेश में एंट्री हो सकती है।