उत्तराखण्डः 22 अक्टूबर 2024, मंगलवार को देहरादून स्थित पछवादून सहसपुर ब्लॉक से मिली जानकारी के अनुसार त्यौहारी सीजन में लाया जा रहा मावां। जिसकी सूचना मिलने पर जिला देहरादून के खाद्य विभाग की टीम ने सहसपुर चौक पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सूचना पर एक कार को रोक गया जिसमें दो कुंतल मावा मिला। इस मौके पर खाद्य टीम ने मावे के नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। वही इसी के साथ खाद्य संबंधित अधिकारी ने मावे के सैंपल प्राप्त कर कार को जाने दिया गया।वही इस मौके पर डीसी गढ़वाल मंडल,डीओ डी दून एफएसओ दून कार्यवाई में शामिल रहे।
वही बताया गया है कि सोमवार को खाद्य टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि सहसपुर पछवादून से एक निजी कार से मावा व पनीर लाया जा रहा है। वही संदिग्ध मामला लगने पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने कार को सहसपुर चौक पर रोक कर चैकिंग की जिसमें कार की पीछली सीटो व डिग्गी पर मावा करीब दो कुंतल बरामद हुआ। वही मावे के नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। वहीं दुसरी ओर ऋषिकेश क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में खाद्य पदार्थो की दुकानों पर छापा मारा गया। जिसमें खाद्य विभाग की टीम ने दुकानो से पनीर,मावा, घी,, मसाला, मिक्स मसाले, चना मसाला, पीसी मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी आदि खाद्य पदार्थों के कई नमूने भरे गए।
बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटखोरी से बचाव के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। साथ ही खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। वही यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि त्योहारों में स्थानीय उत्पादों की खरीद जरूर करें। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि वोकल फॉर लोकल, और श्आत्मनिर्भर भारत,जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।