सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाया संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान

उत्तराखण्ड : 23 मार्च 2025 ,पिथौरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन एवं सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में आज जनपद की यातायात पुलिस टीम ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत ओवर स्पीड, बिना कागजात, बिना रिफ्लेक्टर, बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), बिना इंश्योरेंस, और ओवरलोडिंग के वाहन चालकों की गहन जांच की गई।

नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 15 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, जिनमें से 06 चालान ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध किए गए। अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम में निरीक्षक यातायात श्री अय्यूब अली मय पुलिस बल उपस्थित रहे।

वहीं, परिवहन विभाग से सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री अखिलेश चौहान सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। जनहित में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.