ट्रैफिक कन्ट्रोल विषय पर सफल संचालन के सम्बन्ध में प्राप्त किये महत्वपूर्ण सुझाव!

उत्तराखण्डः 27 फरवरी . 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ट्रैफिक कन्ट्रोल विषय पर MINI Hackathons आयोजित किये जाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देश निर्गत किये गये थे। निर्गत निर्देशें के क्रम मे आज दिनांक 27/02/2025 को दून पुलिस ने यातायात सम्मेलन कक्ष में MINI Hackathons कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक / सीनियर सिटीजन / सामाजिक कार्यकर्ता / बस / ऑटो / विक्रम / मैजिक एशोसिएशन के पदाधिकारी आदी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वही इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के यातायात के सफल संचालन के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये गये, तथा यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।

उक्त कार्यक्रम में यातायात एवं जनहित से जुड़े विभिन्न संगठनों तथा ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.