अपराधियो पर भारी पड़ती अपराध से यारी,दून पुलिस ने किया खुलासा!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 06 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित  प्रेमनगर पुलिस द्वारा चोरी की स्कूटी के साथ एक शातिर वाहन चोर को  गिरफ्तार किया!   वही जिसमें  दिनांक 05/10/23 को थाना प्रेमनगर पर वादी उषा थापा निवासी ठाकुर पुर श्यामपुर रोड थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा सूचना दी कि दिनांक 01/11/23 को उनकी स्कूटी अपने निवास स्थान ठाकुरपुर निकट कमरान स्कूल, श्यामपुर रोड, देहरादून से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली। उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मु0अ0स0 220/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात का पंजीकृत किया गया।
 वही जिसमें अभियोग के सफल निस्तारण हेतु थाना प्रेमनगर पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम की सटीक पतारसी – सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त करते हुए दिनांक 05.11.2023 को घटना में संलिप्त अभियुक्त उदय शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा निवासी हाल पता देहराखास नियर काली माता मन्दिर कारगी चौक रोड थाना पटेलनगर देहरादून मूल पता म0न0 3 महाराजनगर कालोनी नियर सीमशरण अस्पताल, थाना कोतवाली नगर बदायू उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से थाना प्रेमनगर से चोरी की गई स्कूटी UK07 DU 3252 बरामद हुई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
वही इसी के साथ दुसरी ओर सोमवार को ही जनपद देहरादून कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 5 नवंबर 2023 वादी राघव पुत्र श्री राम भजन निवासी गली नंबर 10 अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 4 नवंबर 2023 की रात्रि में अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SBZ7064 उनके घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना प्रारंभ की गई|
वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर आज दिनांक 6 नवंबर 2023 को कैनाल रोड गुमानी वाला के पास से घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SBZ7064 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.