देहरादून/उत्तराखण्ड: 11 Feb.–2024: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित कार्यालय भा.कि.यू.(W.F.) में आज भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । वही जिसमें माजरा मंडी देहरादून के आढ़तियों द्वारा उत्तराखंड के किसानों की बकाया राशि देहरादून मंडी आढ़ती मैसेंजर राजकुमार और कंपनी, जगदंबा फ्रूट कंपनी डॉट कली फ्रूट कंपनी, जय माता दी फ्रूट कंपनी (JMD) इन सब कंपनियों ने किसानों का बकाया राशि लगभग 2 करोड़ किसानों का लूट है ।
वही इस दौरान भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने 6-फरवरी-2024 को उत्तराखंड पुलिस और एवं प्रशासन के सहयोग से माजरा मंडी देहरादून गेट में सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध जताया था । वही इसी के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखंड, एवं देहरादून के जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था।
इसी के साथ ही हमें आश्वासन दिया गया था की आपकी वार्ता 10- फरवरी-2024 को उन सभी दुकान आढ़ती सुनील आहूजा और विजय अरोड़ा C-51, C-52 के साथ की जाएगी! और आपके पैसे का निवारण किया जाएगा लेकिन 10-फरवरी-2024 को कोई निर्णय ना निकालने के कारण आज किसानों ने इस बैठक में निर्णय लिया कि आगामी 19-फरवरी-2024 को भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के समस्त भारतीय किसान और उत्तराखंड के किसानों के लिए एक अनिश्चितकालीन आंदोलन का आयोजन कर रही है । जिसमें हमारे देश भर के किसान आकर माजरा मंडी देहरादून की तालाबंदी कर और निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगी।
जब तक हमारे बागवान और किसानों का बकाया राशि यह सब मंडी आढ़ती नहीं अदा करते तब तक समस्त किसान माजरा मंडी देहरादून को बंद कर गेट पर अनिश्चितकालीन धरना करती रहेगी। और जिसके जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार को लेनी होगी। साथ ही हमारे किसान तब तक उसे धरना प्रदर्शन से नहीं उठाएंगे जब तक आढ़ती के द्वारा रोका गया बकाया धन हमारे किसानों को नहीं मिल जाता।
वही इस मौके पर बैठक में- राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर रमेश चौहान. राष्ट्रीय सचिव भगवान सिंह राठौड़ ,। साथ ही बंगाण सेब उत्पादन समिति आराकोट (बंगाण) के अध्यक्ष शूरवीर चौहान , आराकोट बंगाण से सुनील कुडियाल , आर पी राणा , रजत चौहान , हैप्पी चौहान , झौटाडी से किसान कुशाल चौहान, कुलदीप चौहान, आनंद चौहान , राहुल चौहान, किरानु से निखिल चौहान , रजत चौहान, पूर्व प्रधान सरदार सिंह , भगत सिंह राणा , आनंद चौहान, बच्चन सिंह रावत, चैन सिंह रावत ,जगमोहन रावत ,संदीप चौहान, पदम सिंह , । वही इसी के साथ मुजफ्फराबाद के किसानः- तेहससिल अध्यक्ष तैयब , अरशद अली तहसील उपाध्यक्ष जमशेद , ब्लॉक अध्यक्ष मेहताब , ब्लॉक उपाध्यक्ष आदि किसान उपस्थित रहे।