उत्तराखंड: 31 जुलाई 2024, अल्मोड़ा। आज देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती गीता देवी (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) व कांस्टेबल कुन्दन लाल के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया गया। देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी और सेवानिवृत्त जीवन में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व स्वंय को व्यस्त रखते हुए अपने परिवार को समय देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त उनको फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती गीता देवी व कांस्टेबल कुन्दन लाल के सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ सुखद, शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे। दोनों सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को वाहन में बिठाकर ससम्मान विदाई दी गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.