ड्रोन कंटोल रूम की सहायता फ्लाइंग हॉक के तहत दून पुलिस का चला हेंटर.!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 17 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से रविवार को जनपद देहरादून शहर में आज अवैध ठेली/रेहडी लगाकर यातायात को अवरूद्ध करने वालो के विरूद्ध एसएसपी देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में ड्रोन कंट्रोल रूम की सहायता से मिलने वाली सूचनाओं पर लगातार प्रभावी अभियान चलाकर की जा रही है कडी कार्यवाही।  वही जिसमें  आम जनमानस हेतु यातायात के सुचारू संचालन हेतु अवैध रूप से संचालित की जा रही रेहडी/ठेलियों के विरूद्ध दून पुलिस ने चलाया है आपरेशन फ्लाइंग हॉक।

वही  मौके पर  देहरादून में यातायात के सुचारू संचालन हेतु अवैध रूप से संचालित की जा रही रेहडी/ठेली वालों तथा सडक पर अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित करने वाले दुकानदारों द्वारा लगाये जा रहे रिंग के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में ड्रोन कंटोल रूम की सहायता फ्लाइंग हॉक अभियान चलाया जा रहा हैै।

जिसके अन्तर्गत ड्रोन कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए शहर के व्यस्ततम मार्गों पर अवैध रूप से रेहडी/ठेली का संचालन कर यातायात को अवरूद्ध/प्रभावित करने वाली 34 ठेली/रेहडियों तथा सडक पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाये गये 15 रिंग को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जब्त किया गया। वह दे है पुलिस द्वारा भी अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्रवाई। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.