नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

उत्तराखंड: 17 जुलाई 2024, देहरादून। नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी हैं। दून पुलिस ने 7.87 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक हिस्ट्रीशीटर महिला को गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्ता पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य अपराधों में जेल जा चुकी है। अभियुक्ता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग पंजीकृत है। एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सम्पूर्ण जनपद में अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत न्यू त्रिवेणी काँलोनी ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्ता/ हिस्ट्रीशीटर रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कालोनी, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र -37 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ (7.87 ग्राम अवैध स्मैक) सहित के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता पूर्व में भी जा चुकी है जेल, जिसके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित 15 अभियोग पंजीकृत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.