कांग्रेस ने की सीबीसीआईडी जांच की मांग

उत्तराखंड: 17 जुलाई 2024, देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी द्वारा आज एक प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में गोगी ने आरोप लगाया कि पूर्व राज्यमंत्री और कांग्रेस नेता याकूब सिद्दीकी पर पुलिस चौकी ढूंगीधार टिहरी में एक दरोगा के द्वारा अनुचित प्रकार से और दुर्भावनावश वर्ष 2020 में मुकद्दमा दर्ज किया गया। इसके बाद भी दुर्भावनावश याकूब सिद्दीकी के विरुद्ध निराधार मामले दर्ज किए गए हाल ही में उन्हें न्यायालय द्वारा एक मुकद्दमे में बाइज्जत बरी किया गया है। अब पिछले चार सालों में उन्होने जो परेशानी झेली है और उनको सामाजिक, आर्थिक क्षति हुई है साथ ही मानसिक तनाव हुआ है, क्या उसकी भरपाई किस प्रकार की जा सकती है ? गोगी ने कहा कि याकूब सिद्दीकी विपक्षी दल के नेता है और समय समय पर विभिन्न सामाजिक राजनीतिक मुद्दों को उठाते रहते हैं, अतः पुलिस और शासन के शीर्ष अधिकारियों से अनुरोध है कि उनके विरुद्ध यदि पुलिस के किसी कार्मिक के द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से कार्य किया है तो इसकी जांच करके दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत ने कहा हम इस मामले में सीबीसीआईडी जांच की मांग करते हैं क्योंकि व्यक्तिगत द्वेष रखते हुए पुलिस अधिकारी ने सिद्दीकी पर कार्रवाई की। इस मामले में एक पत्र भी पुलिस महानिदेशक को सौंप रहे हैं। प्रेस वार्ता में याकूब सिद्दीकी स्वयं भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मै टिहरी तथा देहरादून दोनों स्थानों पर राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय रहा हूँ। इस झूठे केस से मेरा बहुत नुकसान हुआ है, सामाजिक प्रतिष्ठा पर असर हुआ है और अब मैं बाइज्जत बरी हुआ हूँ। सिद्दीकी ने कहा कि मेरी पीड़ा अब भी यही है कि इन सबकी भरपाई कौन करेगा। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारी को दंडित होना चाहिए। तभी इस प्रकरण में न्याय हो पाएगा। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमितर भुल्लर , प्रदेश अध्यक्ष एन एस यु आई विकास नेगी, आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.