उत्तराखण्डः 13 मार्च . 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित 12/03/2025 को राजपुर रोड पर हुई एक्सीडेंट की घटना में एसएसपी देहरादून की लगातार निगरानी /निर्देशन में घटना करने वाले वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर विस्तृत जानकारी जुटाई गई व देहरादून पुलिस की विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में पूछताछ/जानकारी की जा चुकी है, देहरादून में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को बरामद किया गया है। वाहन के स्वामी के संबंध में पुलिस द्वारा पूर्ण जानकारी मिल गयी है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.