दून पुलिस फिर पहुँची शराबियों की बारात लेकर थाने!

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 135 व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा लाया गया थाने!

उत्तराखण्डः 13 फरवरी . 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून / राजधानी स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

वही इस अभियान के दौरान आज दिनांक 12-02-2025 को दून पुलिस द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 135 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया व पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 135 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 46,500/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.