नए साल पर गंगा घाट पर विशेष महिला गंगा आरती में उमड़े श्रद्धालु!

उत्तराखण्डः 01-jan. 2024, बुधवार को देहरादून स्थित  ऋषिकेश में नए साल की संध्या और साल 2025 के बुधवार की शाम पूर्णानंद घाट जानकीपुल में विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ। आज गंगा आरती ट्रस्ट ऋषिकेश  परिवार ने, पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती द्वारा की जा रही गंगा आरती में गंग सबलाओं ने मां गंगा की आरती, मंत्रोच्चार और दीपदान के साथ किया गया 2025 का स्वागत किया।

इस नए साल की संध्या और साल 2025 के बुधवार की शाम पूर्णानंद घाट जानकीपुल में विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्णानंद घाट, जानकीपुल पर गंगा आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा आरती देख सभी श्रद्धालु भावुक हो उठे। इस दौरान मां गंगा की आरती की गूंज से पूरा पूर्णानंद घाट भक्तिमय हो उठा। इस विशेष अवसर पर घाट पर लाखों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जो मां गंगा की आराधना और नए साल के स्वागत के साक्षी बने। इस अद्भुत दृश्य ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मां गंगा की आरती के साथ देश और समाज के सुख-समृद्धि की कामना की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गंगा आरती में ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट की सदस्य डॉ. ज्योति शर्मा, एस.आर. एस्ट्रो वर्ल्ड संस्थापक ज्योतिषाचार्य आचार्य सोनिया राज, श्री आदि शक्ति सेवा समिति रिया अग्रवाल, अवि गोयल, हर्ष अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, नमन अग्रवाल, आशी अग्रवाल, रजत अग्रवाल, राशि अग्रवाल, पुष्पा शर्मा, आशा डंग, बंदना नेगी, प्रमिला, गायत्री देवी आदि ने गंगा आरती की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!