उत्तराखंड:19 जून 2025 ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित देवभूमि में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु केआगमन पर गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में उत्तराखण्ड राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
राष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू पहुंची है उत्तराखंड आज शाम देहरादून स्थित राष्ट्रपति भवन में करेंगी विश्राम।कल अपने जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में लेंगी जन्मदिन पर शुभकामनाएं। देहरादून राजपुर रोड स्थित शिव मंदिर में करेंगे दर्शन साथ ही नैनीताल के 125 वर्ष पूरे होने पर टिकट का करेगी विमोचन।इसके साथ कई कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद 21 तारीख को राष्ट्रपति दिल्ली के लिए होंगी रवाना
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया।