करनपुर में एक हॉस्टल कीे छात्रा ने दी जान, क्षेत्र में हड़कंप!

संकरी गलीयों में अवैध रूप से चल रहे धड़ल्ले से हॉस्टल एवं किराए पर कमरा देने का धंधा!

उत्तराखण्डः 27-जनवरी. 2025, सोमवार को देहरादून स्थित  करणपुर के एक हॉस्टल में छात्रा ने दी जान, क्षेत्र में हड़कंप मच गयां। जानकारी कीे मुताबिक रविवार को दोपहर में देहरादून स्थित करणपुर बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने वाली गली में एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने पंखे में चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर लटक कर फांसी लगा ली। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार करणपुर बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने वाली गली में एक गर्ल्स हॉस्टल में पिछले एक सप्ताह से रह रही युवती 23 वर्ष की बताया जा रहा है कि यह युवती सांई पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा है, काल्पनिक नाम ज्योति ने अपने करनपुर स्थित हॉस्टल के दुसरी मंजिल स्थित कमरे में पंखे में चुन्नी डालकर फांसी लगा ली है । वही इस घटना की जानकारी हॉस्टल मलिक को मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वही इस सूचना पर पहुंची करणपुर थाना डालनवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

उक्त घटना के संबंध में करनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह युवती करीब 23 वर्ष झारखंड की रहने वाली थी। पिछले एक सप्ताह पहले ही करणपुर क्षेत्र में गर्ल्स हॉस्टल में किराए पर रह रही थी। जिसमें मकान मालिक द्वारा पुलिस को बताया गया है कि इस छात्रा ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिस पर पुलिस ने अपनी जांच में बताया है कि अभी इस छात्रा के आत्महत्या करने का कारण नहीं स्पष्ट हुआ है। इस दौरान जिला अस्पताल देहरादून में मृतिक छात्रा के पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन में से उनकी माता को शव सौंप दिया है।

वही, करणपुर चौकी पुलिस का कहना है की छात्रा का मोबाइल फोन खंगाला जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला भी एक कारण दिखाई दे रहा है। और हॉस्टल मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या कारण का जांच के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। सूत्रों से यह भी पता चला है कि करणपुर में रहने वाले जितने भी छात्र एवं छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल व पीजी हॉस्टलों में रह रहे हैं। इनके सत्यापन पुलिस द्वारा सभी का नहीं किया गया है। जिसमें से एक कारण यह माना जा रहा है। पुलिस को मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मामले की जांच जारी है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतका जिस इस मकान/हॉस्टल में रहती थीं वहां अन्य युवतीयां भी किराए पर रहते थे।

वही इस घटना की सूचना मिलते ही करनपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरा खोल कर में देखा कि युवती का शव पड़ा है पुलिन द्वारा बाहर निकाला गया। वही इसं मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया। और वे घटनास्थल पर पहुंचे।

साथ ही करणपुर क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि करणपुर संकरी गलीयों में  अवैध रूप से चल रहे धड़ल्ले से हॉस्टल एवं किराए पर कमरा देने का धंधा खूब चल रहा हैं । जिसमें बाहरी राज्यों से आ रहे युवक/युवतियों के बिना सत्यापन के ही रह रहे हैं। देर रात यहां लोग हुड़दंग खूब मचाते हैं जिससे लोगों की नींद हराम हो रही है । साथ ही पुलिस इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.