उत्तराखण्ड : 22 जून 2025 ,देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के दिशा-निर्देशन पर जैसा कि पूर्व में तय था, आज प्रातः 7:00 बजे से तीन घंटे के लिये स्वच्छता अभियान एवं रैली का आयोजन नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन, देहरादून से किया गया।उक्त स्वच्छता अभियान, रैली का शुभारंभ प्रभारी जनपद न्यायाधीश, देहरादून मदन राम जी द्वारा शपथ के साथ किया गया, जिसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी एवं अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण तथा उपजिलाधिकारी सदर, देहरादून हरि गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून मनोज शर्मा, स्वास्थ्य नगर अधिकारी अविनाश खन्ना, बार अध्यक्ष, देहरादून मनमोहन कण्डवाल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज द्वारा स्वच्छता अभियान एवं रैली को अग्रसारित किया गया। स्वच्छता अभियान,रैली का शुभारंभ नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन से किया गया तथा रैली प्रिंस चौक, तहसील चौक, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए कोतवाली नगर थाने तक गयी। अभियान के दौरान व्यापार मंडल संघ द्वारा कई जगह डस्टबिन, कूडादान वितरित किये गए। रैली में जीजीआईसी राजपुर रोड, देहरादून की एनसीसी छात्राओं द्वारा तथा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त अभियान में समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन, व्यापार मंडल संगठन, विभिन्न एनजीओ०, किसान यूनियन, महाकाल सेवा समिति, अंतरमन परिवार सोसाइटी, वेस्ट वॉरियर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्तागण, पराविधिक कार्यकर्तागण और कर्मचारीगण आदि द्वारा सहयोग किया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता अभियान और रैली में उत्साहपूर्वक सहयोग कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा रास्ते में पाये गए समस्त कूड़ा-करकट व प्लास्टिक आदि को साफ कर इस अभियान को सफल बनाया गया। नगर निगम की टीम द्वारा एकत्रित कूडे को वाहनों में रखा गया। आज यह वृहद सफाई अभियान / श्रम दान अभियान व्यापक रूप से समस्त प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्तर से जिला देहरादून के मुख्यालय, तहसील, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, ग्रामसभा, नगर पालिका, नगर निगम आदि प्रत्येक सार्वजनिक स्थलों पर आम जनता के साथ मिलकर चलाया गया। अभियान के अंत में माननीय प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मदन राम व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सीमा डुँगराकोटी इस अभियान में जुडे समस्त सरकारी व गैर सरकारी संगठनों का आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस अभियान के माध्यम से “स्वच्छ दून सुंदर दून” के संकल्प को इसी प्रकार भविष्य में भी सार्थक बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। इस प्रकार उक्त अभियान सभी के सहयोग से सफल रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.