AISNA उत्तराखण्ड ने मुख्य सचिव से पत्रकारों के हितो एवं सुरक्षा की मांग

उत्तराखण्डः 16 अप्रैल . 2025, बुधवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड सचिवालय में ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना)  उत्तराखंड इकाई के प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह के नेतृत्व में पत्रकारो का प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार डॉ. आनंद वर्धन से मुलाकात कर उन्हें बधाई पत्र सौंपा गया। वही, पत्रकारों के हितो को लेकर चर्चा की।

इस दौरान आइसना उत्तराखंड इकाई के श्री सोमपाल सिंह ने मुख्य सचिव को प्रदेश के पत्रकारों के संबंध में निम्न बिंदुओं पर एक पत्र भी प्रेषित गया। इस अवसर पर आइसना के प्रदेश महासचिव सिंह ने बताया की ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना)   एक ऐसा पत्रकार संगठन है जो की (भारत के राजपत्र मे अधिसूचित) है! साथ ही उन्होंने बताया की पहाड़ी प्रदेश उत्तराखण्ड में पत्रकार बहुत विषम परिस्थितियों में कार्य करते है, खबरों के लिए उन्हें दुर्गम से अति दुर्गम छेत्रो मे भी जाना पड़ता है, वही जिसमें पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी की।

ज्ञापन में कहा कि आज कही भी पत्रकार सुरक्षित नहीं है। लगातार कहीं न कहीं पत्रकारों की सच्चाई छापने, या खबरें प्रकाशित करने पर पत्रकार की मौत की घटना हो रही है। लगातार पत्रकारों को धमकीयां मिलती है! पत्रकारों को झुठे मामला बनाकर फंसाया जाता है, पत्रकार को स्वतंत्रता के साथ पत्रकारिता नहीं करने दिया जाता है, उपरोक्त सभी मांगें पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार से ज्ञापन में कहा कि  इन मांगों को पूरा कर पत्रकार समाज के प्रति संवेदनशीलता और समर्थन का परिचय दिया जाए। साथ ही आइसना के प्रदेश सह सचिवअफरोज खां  ने कहा कि मीडिया संगठन से जुड़े सभी पत्रकार आशा करते हैं कि, आपकी ओर से शीघ्र और सकारात्मक पुरी व कार्रवाई होगी! साथ ही शासन स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। वही इस मौके पर आईसना प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह, प्रदेश सह सचिव अफरोज खां प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, सलीम खान आदि पत्रकार मौजूद थे।भारत में सत्ता के मनमाफिक बोलने और लिखने वाले तथाकथित पत्रकारों की संख्या बढ़ी है। महासचिव ने कहा है कि पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे सेनानी होते हैं। सरस्वती के साधक होने के साथ ही कड़ी मेहनत से सूचनाओं को आमजनों तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.