उत्तराखण्डः 11 फरवरी 2025, मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज नगर निगम देहरादून में ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) उत्तराखंड प्रदेश इकाई की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल नवनिर्वाचित सौरभ थपलियाल मेयर देहरादून को बधाई पत्र सौपा। वही इस मौके पर (आइसना) उत्तराखंड प्रदेश इकाई की ओर से पत्रकारों की विभिन्न कार्यों एवं समस्याओं के संबंध में एक मांग पत्र भी प्रेषित किया गया। जिस पर महापौर सौरभ ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से (आइसना) उत्तराखंड प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह, प्रदेश सहसचिव अफरोज खां, प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, रवि अरोड़ा, संदीप गोयल, जितेंद्र नायर, विशाल वर्मा अशोक रावत, शादाब अली, वकील अहमद, नेहा गोयल ,मेघा गोयल, अनिल आंनद, जेआर शर्मा आदि सभी पत्रकार सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर अइसना के प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ने कहा की आज के दौर मे पत्रकार कई प्रकार की चुनौतीयों का सामना कर रहे है, जिसमे सबसे प्रमुख पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के लिए ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) पिछले 40 वर्षो से कार्य कर रही है जिसका गजट नोटिफिकेशन भी भारत सरकार के पास दर्ज है, पत्रकारों के लिए जीवन बीमा, और सामाजिक सुरक्षा आज के दौर मे बहुत जरूरी है, कोविड के दौर मे भी पत्रकारों ने अपनी जान की फ़िक्र किये बिना कवरेज करी है, और जिसमे कई पत्रकार काल का ग्रास भी बन गए, नगर निगम देहरादून क्षेत्र में पत्रकारों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाये, जिस पर नवनिर्वाचित सौरभ थपलियाल मेयर देहरादून ने जल्द ही विस्तार से इस पर चर्चा किये जाने पर कहा कि उनके इस कार्यकाल मे कभी भी पत्रकारों को निराश नहीं होना पड़ेगा,