भारतीय गोर्खा परिसंघ का 25वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया!

उत्तराखण्डः 06 अप्रैल . 2025, रविवार को देहरादून स्थित गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड राज्य शाखा ने अपना 25वाँ स्थापना दिवस  हर्षोल्लास के साथ मनाया|
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंगजी ( YSM), विशिष्ठ अतिथि श्रीमती देवमाया गुरूंगजी एवं आयोजन अध्यक्ष कर्नल डी०एस०खड़काजी ,श्रीमती उपासना थापा , कर्नल आर०एस० क्षेत्री जी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया |

इस अवसर पर  समिति के महासचिव   सी०के०राई ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत- अभिनंदन किया एवं सभी उपस्थित महानुभावजनों को 25वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं |
इस दौरान  आयोजन अध्यक्ष कर्नल डी ० एस० खड़का जी ने सभी को अवगत कराया कि भारतीय गोर्खा परिसंघ राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र गैर राजनितिक संस्था (NGO) है जो उत्तराखंड सहित भारत के 24 राज्यों मे सक्रिय रूपमें कार्यरत है जो युवाओं को अपनी भाषा,साहित्य,कला,लोक सांस्‍कृतिक चेतना प्रति कार्यरत हैं |  साथ ही समाज अौर समुदाय का विकास शिक्षा,स्वस्थ्य तथा समाज के साथ जुड़े हुए अन्य विषयों को अावश्यकता अनुसार राज्य अौर राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान करनेका प्रयास करती है। उन्होंने संस्थाके मूल उद्देश्यों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया |

वही इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पी०एस ० गुरूंग ने संस्था के कार्योकी सराहना करते हुए समाजहित कार्यो के प्रति अग्रसर रहनेकी शुभकामनाएं दीं |  साथ ही गायिका सोनाली राई , श्याम राई ,  सुरेश राई ने अपने सुमधुर गीतों से सबको मंत्रमुग्ध किया | गुडहल सांस्‍कृतिक ग्रुप, निष्ठा ग्रुपके कलाकारों ने सुंदर नृत्यों की प्रस्तुतियों से दर्शकों की तालियाँ बटोरी |
इस अवसर पर समाज मे उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मान:–
१) श्रीमती प्रभा शाह
२) कै० वाई०बी थापा
३) श्रीमती सुधा राई
को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया :-
समितिके 25वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर इन पूर्व अध्यक्षों को भी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया
१)ब्रिगे० पी ० एस० गुरूंग
२) कर्नल डी० एस० खड़का
३)श्रीमती उपासना थापा
४) श्रीमती लोकमाया राई ( धर्मपत्नी स्व० सूरज राई)
कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक सचिव श्रीमती देवकला देवान ने किया |
आज इस अवसर पर कर्नल संजीव थापा , ईजि० मेग बहादुर थापा ,कोषाध्यक्ष कै०ओ०पी०गुरूंग ,श्री रमन थापा ,श्रीमती दीपा शाही,कै० आर०एस० थापा , श्री मधुसूदध शर्मा , श्री सूर्य विक्रम शाही , कै० तिलकराज गुरूंग, श्री बी०के०बराल , श्री शेरजंग राना श्री ललित थापा , श्रीसोनू गुरुंग रिजुल राई , मंशा राई ,ग‍‍ोर्खा समाज तथा संघ- संगठन के अध्यक्ष/ सचिव एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.