उत्तराखंड: 20 मई 2025 मंगलवार को देहरादून स्थित थाना डालनवाला क्षेत्र में दिनांक 18/05/2025 को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून में केन्द्रीय ऐजेन्सी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंन्डेन्ट की परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में कुछ अभ्यर्थियों की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा थाना डालनवाला को सूचित किया गया, जिस पर थाना डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिनके द्वारा परीक्षा केन्द में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व हेयरिंग बड्स से नकल कर रहे 09 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।
जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनसे विवेक सिंह पुत्र समन्दर सिंह नि0 ग्राम करटीन थाना जुलाना जिला जींद हरियाणा व श्रीकान्त पुत्र राम दिया ग्रा0 व पो0 ओ0 मदीना थाना महम जिला रोहतक हरियाणा द्वारा उक्त परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 7-7 लाख रुपये में सौदा तय किया गया था तथा उनसे एडवांस के रूप में 1-1 लाख रुपये लिये गये थे। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उन्हें उक्त हियरिंग बड्स व डिवाइस दी गई थी, जिसके माध्यम से परीक्षा के दौरान उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा उन्हें परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर बताये जा रहे थे।
उक्त सूचना पर तत्काल एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से उक्त दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आज दिनांक: 19-05-25 को उक्त दोनों अभियुक्तो विवेक सिंह व श्रीकान्त को डालनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयोग किये गये मोबाइल फोन बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-
1- विवेक सिंह पुत्र समन्दर सिंह नि0 ग्राम करटीन थाना जुलाना, जिला जींद, हरियाणा, उम्र 27 वर्ष
2- श्रीकान्त पुत्र राम दिया ग्रा0 व पो0ओ0 – मदीना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा, उम्र – 32 वर्ष