पूर्व नौकरशाह के 50 करोड रुपए चोरी के प्रकरण में सच्चाई जानने नैनीताल जाएंगे! IAS.

50 करोड़ की चोरी मामले में कल नैनीताल जाएंगे अमिताभ ठाकुर

navratri

उत्तराखण्डः 29 सितंबर 2024, रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार  आजाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर कथित रूप से यूपी के एक पूर्व नौकरशाह के बंगले से 50 करोड रुपए चोरी होने के प्रकरण में कल 30 सितंबर को भीमताल, नैनीताल जाएंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि नैनीताल के भीमताल में यूपी के एक पूर्व आईएएस अफसर के बंगले से 50 करोड रुपए चोरी होने के समाचार तेजी से वायरल हुए. इस संबंध में एक अफसर का नाम सामने आया किंतु उनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि उनका इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है.

इसी बीच इस प्रकरण से संबंधित कई अन्य गंभीर तथ्य सामने आए हैं, जिनमें यह कोठी एक दिवंगत माफिया से संबंधित होने, पुलिस तथा प्रशासनिक अफसरों द्वारा अपने रसूख का अनुचित प्रयोग कर उस कोठी पर अवैध कब्जा किए जाने, उस संपत्ति का बेनामी स्थानांतरण किए जाने, यूपी पुलिस के लोगों द्वारा सादे वर्दी में मौके पर जाकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने और कुछ माल बरामद होने आदि के समाचार सामने आए हैं.

वही इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये समस्त तथ्य इस प्रकरण को और भी गंभीर बनाते हैं. अतः इस प्रकरण की पूर्ण सच्चाई को जानने के लिए वे और डॉ नूतन ठाकुर कल 30 सितंबर को लगभग बारह बजे मौके पर जाकर तथ्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे.

इतना ही नहीं, स्वयं उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने भी इस घटना को नकारा नहीं है बल्कि सोशल मीडिया और अन्य स्थानों पर इसकी भारी चर्चा होने और अब तक कोई शिकायत नहीं आने की बात कही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.