उत्तराखंड:04 अप्रैल 2024, देहरादून स्थित भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में सभी किसान एकत्र होकर मीटिंग की गई। वहीं जिसमें सब किसान भाई मंडी सचिव ऑफिस में बैठे हुए उपस्थित थे। वहीं इस बैठक में 01 अप्रैल 2024, को एसएसपी देहरादून व सीओ सदर ने वादा किया था की 2 अप्रैल को देहरादून के मंडी सचिव सिटी मजिस्ट्रेट एसडीम और एसपी सिटी तथा सीओ सदर के साथ किसानों की एक वार्ता होनी थी। जिसमें हमारे उत्तरकाशी से किसान भाई कल पहुंच गए थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि लेकिन इस मीटिंग को स्थाथगित कर दी गई । इसी के साथ सीओ सदर ने हमें बताया कि अब 03 अप्रैल को मंडी परिसर देहरादून में मंडी सचिव के ऑफिस में सब अधिकारी आएंगे और वहां पर मीटिंग होगी 4:00 बजे शाम का समय दिया।
इस दौरान हम सभी किसान भाई वहां पहुंच गए लेकिन सीओ सदर के अलावा कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा ना ही कोई वार्ता हो पाई। काफी इंतजार के बाद सभी किसानों ने तय किया है। पहले से बने प्रोग्राम 5 अप्रैल तक अगर पूरा भुगतान में ब्याज में अवैध कमिशन के मिलता है और जो किसानों का खर्च उनकी वजह से हुआ है। सब मिलकर अगर मिलेगा तो ठीक है।
वरना 8 अप्रैल को 2024,को दोपहर 12:00 बजे सभी किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से सवार होकर कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार के आवास पर उनका घेराव करेंगे।
साथ ही अगर हमारा बकाया भुगतान नहीं हुआ तो सभी किसान आत्मदाह करने के लिए तैयार हैं । वहीं देहरादून स्थित कृषि मंत्री के आवास पर सैकड़ो की तादाद में किसान आत्मदाह करेंगे।
जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी सभी किसान आरा कोर्ट बंगाण उत्तरकाशी से देहरादून पहुंच गए हैं । बड़ी संख्या में 300 किलोमीटर चलकर लेकिन देहरादून में बैठे हमारे अधिकारी 2 किलोमीटर भी चलना पसंद नहीं करते किसी भी अधिकारी ने मिलने की जरूरत नहीं समझी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा व राष्ट्रीय प्रवक्ताअरुण शर्मा ने कहा कि सरकार हमें मजबूर ना करें ऐसा कदम उठाने पर।इसलिए आप अपनी सर से ऊपर हो चुका है! आगामी 8 अप्रैल को सभी किसान भाई तैयार रहें। और अपने दल बल के साथ अपने ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचने की कृपा करें हमें अगर रास्ते में पुलिस ने रोकने की कोशिश की।
वहीं पर सभी किसान आत्मदाह करेंगे और हमें आचार संहिता का भय दिखाया जा रहा है , जिससे किसान डरने वाले नहीं हैं । और सभी किसानों ने तय किया के अगर किसानों का पैसा नहीं तो वोट नहीं करेंगे ।
वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा पदम सिह ,शूरवीर सिंह चौहान, किशोर सिंह राणा, राजपाल सिंह राणा, सुनील कुड़ियल ,कुशाल सिंह चौहान ,ठाकुर रमेश चौहान ,अक्षय चौधरी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार सलीम, लक्सर कपिल पवार, अरुण शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता और शर्मा पदम सिह आराकोर्ट से लगभग 30 से अधिक किसान पहुंच चुके हैं।