राजधानी में पुलिस ने कई वारेंटियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही!.

उत्तराखंड: 03-04-2024, बुधवार को देहरादून में अलग अलग थाना क्षेत्रों से 05 वारेंटियो को दून पुलिस ने कई बड़ी कार्यवाही।

वही जिसमें  मां0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में दून पुलिस ने 05 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

*1- थाना राजपुर-आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में थाना राजपुर पुलिस ने 03 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

*नाम पता अभियुक्त* (1)- प्रमोद शर्मा पुत्र जोगिंदर शर्मा, निवासी माउंट व्यू अपार्टमेंट भागीरथीपुरम, थाना राजपुर देहरादून, उम्र 50 वर्ष(वाद संख्या 4835/23, धारा 138 एन0आई एक्ट)

(2)- दीपक कुमार पुत्र विनोद कुमार, निवासी अनार वाला थाना कैंट देहरादून, उम्र 36 वर्ष(वाद संख्या 184/18, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट)

(3)- बलवंत सिंह असवाल पुत्र डी एस असवाल, निवासी 25 पुराना राजपुर, थाना राजपुर देहरादून, उम्र 45 वर्ष(वाद संख्या 2705/18, धारा 138 एन0आई एक्ट)

*2- कोतवाली  देहरादून में माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा एनआई एक्ट में निर्गत गैर-जमानती अधिपत्र की तामील में क्रमश अभि0 पंकज गुप्ता व अभिषेक गुप्ता को दिनॉक 03/4/24 को डिस्पेंसरी रोड से गिरफ्तार किया गया। 

*नाम पता अभियुक्त* (1)-पंकज गुप्ता पुत्र श्री निवास गुप्ता निवासी 61, डिस्पेंसरी रोड, थाना कोतवाली नगर दे0दून उम्र-50 वर्ष(वाद संख्या-8184/22 धारा 138 एन आई एक्ट)

(2)-अभिषेक गुप्ता पुत्र श्री पंकज गुप्ता निवासी 61, डिस्पेंसरी रोड, थाना कोतवाली नगर दे0दून उम्र-28 वर्ष(वाद संख्या-90/23, धारा 138 एन आई एक्ट)

Leave A Reply

Your email address will not be published.