उत्तराखण्डः पुलिस ने किया लोगों को सतर्क!

उत्तराखण्डः 01 अगस्त 2024, गुरूवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के कई जनपदो में देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में  लगातार हो रही भारी बरसात से गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा की दृष्टिगत गंगा किनारे नहाने, रहने वाले लोगों को मुनादी कर सतर्क किया जा रहा हैं। गंगा घाटों पर जल पुलिस, गोताखोरों तथा स्थानीय पुलिस द्वारा नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर गंगा घाटों पर आने वाले लोगो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं।

जल पुलिस के जवानों तथा गोताखोरो के साथ-साथ स्थानीय पुलिस द्वारा भी लगातार घाटो पर भ्रमणशील रहते हुए घाटों पर स्नान करने, जल भरने वाले लोगो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

इस दौरान  पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया है, जिस कारण पुलिस द्वारा गंगा किनारे रहने वाले लोगों तथा घाटो, गंगा किनारे स्नान के लिए आने वाले लोगो को लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी कर लगातार सतर्क किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.