दो वक़्त का मुर्गा शराब, कर न दे…आपके पांच साल खराब!!

उत्तराखण्डः 04- Jan. 2025, शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के    नगर निकाय चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं   ऐसे में चुनाव प्रचार प्रसार की तैयारियों में सभी प्रत्याशी जुट चुके हैं।

साथ ही इस नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इस दौरान  देहरादून निकाय चुनाव मे उम्मीदवारों को सिंबल मिलने के बाद अब निकाय चुनाव मे अंगूर की बेटी (शराब ) की डिमांड एक दम से बढ़ गईं है, वोटरों को लुभाने के लिए सबसे बड़ा हथियार मुर्गा और शराब को माना जाता है ।  इस  2025 नव वर्ष के आगमन पर निकाय चुनाव ने आग मे घी का काम करते हुए सेलिब्रेशन का पूरा इंतिजाम प्रताशियों की ओर से किया जा रहा है।

अगर सूत्रों की माने तो नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 Dec/और 01 Jan. 2025 तारीख को 24 घंटो के लिए शराब की दुकान और होटल बार को खोलने की अनुमति प्रदान की जिसका फायदा उठा कर चुनाव लड़ने वाले प्रताशियों की ओर से बड़ा दारू का स्टॉक जमा कर लिया गया और नव वर्ष सेलिब्रेशन के नाम पर गली मुहल्लो मे धुत वोटरों की बाढ़ सी आ गईं है देर रात तक चलने वाली समीक्षा बैठकों मे गला तर करने का पूरा इंतिजाम किया गया है।

 जिसको लेकर महिलाओ मे भी भारी रोश व्याप्त है, देर रात तक पार्टी करने के चलते आये दिन किसी न किसी के घर मे क्लेश हो रहा है और इन सबके बीच वोटरों को भी यह बात समझनी होंगी की जिन नेताओं की वह आज दारू मुर्गा खा पीकर जिन्दाबाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे है।  वह नेताजी चुनाव जीतने के बाद अगमी पांच सालों तक इस दारू मुर्गे की क़ीमत वसूलेगा तब आज की गईं इस गलती पर पछतावा ही होगा।

इस लिए हम कहते है दो वक़्त का मुर्गा शराब कर न दे पांच साल खराब अब देखना होगा कि किस तरह से निकाय चुनाव की लड़ाई यहां देखने को मिलती है।

वही आज डिजिटल प्रचार प्रसार का जमाना है वही इस सोशल मीडिया से परम्परागत तरीकों पर भी असर पड़ा है।वहीं दूसरी चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वाले ने बताया कि आज के वक्त में नेता फेसबुक लाइव, व्हाट्सएप और डिजिटलीकृत प्रचार कर रहे हैं। जिससे प्रिंटिंग से लेकर हमारे काम पर असर पड़ा है।

उत्तराखंड के 11 नगर निगमों में देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, काशीपुर और श्रीनगर बड़े नगर निगम हैं. देहरादून, हल्द्वानी और काशीपुर सामान्य सीट है. हरिद्वार पर ओबीसी महिला और हल्द्वानी में महिला सीट पर सियासी रण होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!