उत्तराखण्डः 04- Jan. 2025, शनिवार को देहरादून स्थित साइबर सेल द्वारा राजकीय मार्डन इण्टरमीडिएट कालेज राजपुर के एन0एस0एस0 शिविर में चलाई जागरूकता की पाठशाला। छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराध व बचाव आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को नित नये तरीकों से साइबर ठगों द्वारा की जा रही ठगी से बचने के तरीकों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए उनसे बचने के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए किसी भी दशा में अपनी गोपनीय जानकारी किसी अन्जान व्यक्ति से साथ साझा नहीं करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
साथ ही उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे जाने वाले प्रशनों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा को शान्त किया गया। इसके उपरान्त छात्र-छात्राओं से साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में उपायों तथा सुझावों का आदान प्रदान किया गया।