शराब के नशे में हंगामा कर रहे 03 युवक गिरफ्तार
उत्तराखंड: 24 मई 2024, चमोली। शराब के नशे में हंगामा कर रहे 03 युवकों को थाना नन्दानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आज रात्रि को नन्दानगर क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे 03 व्यक्तियों हिमांशु पुत्र चंदन सिंह निवासी बंगाली थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 20 वर्ष, वीरेंद्र पुत्र सुरेंद्र सिंह सिंह निवासी ग्राम बंगाली थाना नंदा नगर का जनपद चमोली उमर 24 वर्ष व प्रकाश पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम बंगाली थाना नंदा नगर जनपद चमोली उम्र 19 वर्ष को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। जिन्हें गिरफ्तारी से पूर्व समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया जो नहीं माने ओर शराब के नशे में और अधिक उत्तेजित होकर मरने, मारने पर उतारू हो गए तथा इनके वाहन मोटरसाइकिल (बुलेट) यूके 07 एफएम -6704 को भी धारा 185/207 एमवी एक्ट में सीज़ किया गया।