उत्तराखंड: 24 जुलाई 2024, चमोली। भराड़ीसैण (गैरसैण) में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दृष्टिगत प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर द्वारा विधानसभा भवन का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। भराड़ीसैण (गैरसैण) में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दृष्टिगत आज प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर एलएफएम प्रदीप त्रिवेदी द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा भवन, आवासों का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक अग्निशमन उपकरण एंव फायर पम्प अकार्यशील दशा में पाये गये। जिसे प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर द्वारा कार्यशील दशा में रखने हेतु प्रभारी अधिकारी विधानसभा भराड़ीसैंण शेखर पन्त को अवगत कराया गया। इस दौरान फायर सर्विस के अन्य कर्मगण मौजूद रहे।