देहरादून/उत्तराखण्ड: 28-JAN.. 2023, खबर…. राजधानी से देहरादून स्थित बी.आर. अम्बेडकर स्टेडियम, में ओएनजीसी देहरादून द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस बड़े भव्य उत्साह के साथ मनाया गया।
वही इस अवसर पर (ONGC) ओएनजीसी, अध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया और सीआईएसएफ, प्रादेशिक सेना, ओएनजीसी सुरक्षा, अग्निशमन सेवाओं, प्रमुख सुरक्षा और संबद्ध सेवाओं, स्नातक प्रशिक्षुओं, केवी लड़कों, केवी लड़कियों, बीएस के दलों के रूप में औपचारिक सलामी ली। एमपीपीएस का नेतृत्व परेड कमांडर रिचपाल सिंह भट्टी मैनेजर सिक्योरिटी और सेकेंड इन कमांड जितेंद्र कुमार सीनियर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर ने (ONGC) ओएनजीसी, देहरादून में प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ समीक्षा स्टैंड से मार्च किया।
इस दौरान देहरादून में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए उपस्थित (ONGC) ओएनजीसी कर्मियों को संबोधित करते हुए, अध्यक्ष ने ऊर्जा क्षेत्र में ओएनजीसी की उपलब्धियों को साझा किया, जो देश के विकास के लिए एक मजबूत नींव बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर एक ओएनजीसी बनाने के प्रयास में अपने दिलो-दिमाग को लगाएं, जिसका हिस्सा बनकर आने वाली पीढ़ियां गौरवान्वित हों। आइए हम भविष्य के वादों में विश्वास करना जारी रखें और उन लक्ष्यों को पूरा करने के जुनून के साथ, व्यक्तियों और एक टीम के रूप में अतीत को संरक्षित करें। आइए हम सब देने वाले बनें न कि केवल लेने वाले।
अध्यक्ष ने सीआईएसएफ (यूनिफॉर्म्ड फोर्सेस) और केवी गर्ल्स (नॉन यूनिफॉर्म) को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी के लिए रोलिंग ट्राफियां प्रदान कीं, ओएनजीसी सिक्योरिटी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दल के लिए ट्रॉफी प्राप्त की।
वही इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में राजर्षि गुप्ता, एमडी ओएनजीसी विदेश, निदेशक (टी एंड एफएस) ओपी सिंह, निदेशक (ऑनशोर) अनुराग शर्मा, निदेशक (ऑफशोर) और निदेशक (एचआर) पंकज कुमार, निदेशक (अन्वेषण) सुश्री सुषमा रावतं ईडी सुरक्षा डॉ. बलजीत सिंह आईपीएस शामिल थे।
वही इसी के साथ निदेशक (अन्वेषण) ओएनजीसी विदेश, संजीव तोखी, निदेशक (संचालन) ओंकार नाथ ज्ञानी और निदेशक (वित्त) अनुपम अग्रवाल ओएनजीसी विदेश भी इस मौके पर उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गीता सिंह, ओओएमएस की संरक्षक श्रीमती इंदिरा शर्मा, श्रीमती बबीता कुमार, श्रीमती अर्चना ज्ञानी, श्रीमती आभा अग्रवाल भी उपस्थित थीं।
वही इसी के साथ सभी संस्थानों के प्रमुख देहरादून, जीजीएम- प्रमुख कॉर्पोरेट प्रशासन और बड़ी संख्या में ओएनजीसी के कर्मी और उनके परिवार उपस्थित थे।
इस दौरान अध्यक्ष ने भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित प्रतिष्ठित अग्निशमन सेवा पदक प्राप्त करने वाले को बधाई दी। एचपीएचटी एसेट के महाप्रबंधक (एफएस) हिमांशु शेखर साहू को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। उरण संयंत्र के डीजीएम (एफएस) धीरेंद्र कुमार, अग्निशमन निरीक्षक उमा शंकर सिंह और राजेश कुमार को मेधावी सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर शिशुविहार के बच्चों, केवी ओएनजीसी, हिमज्योति स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार प्रदर्शन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सबका मन मोह लिया।
इसी के साथ ओओएमएस देहरादून और डब्ल्यूडीएफ क्वायर की महिलाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिसका सभी ने आनंद लिया और उसकी सराहना की। वही इस 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह को चिह्नित करने के लिए अध्यक्ष और निदेशकों द्वारा तिरंगे गैस से भरे गुब्बारों का एक गुच्छा छोड़ा गया। वही इस मुख्य समारोह का संचालन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री मीता प्रसाद, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री जयप्रकाश पांडे, एईई (आईई) श्री दिशा तिवारी, सुश्री मीनाक्षी ने एचसीए कार्यालय से किया।