आंदोलनकारी मंच द्वारा इगास (बग्वाल) का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया

उत्तराखंड: 01 Nov..2025,शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित कचहरी परिसार में  शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इगास (बग्वाल) बूढ़ी दीपावली का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

वही इस अवसर पर  मातृशक्ति द्वारा सर्वप्रथम रंगोली बनाकर दर्जनों दिये जलाकर शहीदों के निमित पहाड़ मॆं प्रचलित दाल पकौड़ी और दाल से भरी हुई पूरियां एवं मिष्ठान का भोग लगाकर कार्यक्रम मॆं मंगलगान किया और आपस मॆं चोफ़ला और सूर्यास्त होते ही चीड़ से बने भेलों जलाकर उन्हें चारों दिशाओं मॆं घुमाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सबने एक दूसरे को बधाई देते हुये प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की।

इस के मौके पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शकुन्तला रावत एवं पुष्पलता सीलमाणा के साथ द्वारिका बिष्ट ने कहा क़ि राज्य आंदोलनकारी मंच ने अपनी संस्कृति को चारों दिशाओं मॆं फैलाने का कार्य किया हैं जो गर्व की बात हैं।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा क़ि बड़ी खुशी होती हैं क़ि आज जगह जगह इगास बग्वाल के आयोजन क्रमवार जारी हैं। हम सब का यह प्रयास हो क़ि प्रदेश मॆं विशेषकर पहाड़ों पर खेती किसानी लौटे और अपने मूल अनाज को उगाकर सबको सबलता और स्वस्थता का सन्देश दें। साथ ही प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं संयोजक पूरण सिंह लिंगवाल ने सभी प्रदेशवासियों को इगास की बधाई देते हुये कहा क़ि इसी क्रम मॆं हम राज्य स्थापना दिवस के रजत जयन्ती वर्ष मॆं प्रवेश कर रहें हैं। सरकार से निवेदन हैं क़ि अब 25-वर्ष बाद ही सही वों राज्य आन्दोलन का इतिहास और अपने राज्य की संस्कृति का प्रचार प्रसार करे।

सभी राज्य आंदोलनकारियों द्वारा भेलों जलाकर उजाला कर इगास उत्सव मनाने के पश्चात सभी को पकौड़ियों औऱ मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया। वही इस  कार्यक्रम मॆं मुख्यतः केशव उनियाल , रविन्द्र जुगरान , रामलाल खंडूड़ी , अजय राणा , सुरेश नेगी , विरेन्द्र पोखरियाल , अभिनव थापर , पुष्पलता सीलमाणा , सत्या पोखरियाल , संदीप गुप्ता , द्वारिका बिष्ट , शकुन्तला रावत , राधा तिवारी , रामेश्वरी नेगी , सुभागा फर्स्वाण , गुरदीप कौर , नरेन्द्र रतूड़ी , सचिन खंडूड़ी , अधिवक्ता शिवा वर्मा , अरुणा थपलियाल , प्रमिला रावत , राजेश्वरी परमार , रेखा नेगी , विशम्भर दत्त बौठीयाल , मोहन खत्री , पुष्कर बहुगुणा , संतन सिंह रावत , गिरीश सुन्दरियाल , धर्मपाल सिंह रावत , सुमित थापा , विनोद असवाल , सतेन्द्र नौगाँई , साबी नेगी , प्रभात डण्डरियाल , विजय बलूनी , नरेन्द्र नौटियाल , संगीता रावत , हरजिंदर सिंह , मोहन थापा , देवेश्वरी गुसांई , राम पाल, लताफत हुसैन, सूफी खलिक अहमद, संदीप गुप्ता, संजय शर्मा, सुदेश मंत्री, हरि मेहर , गणेश डंगवाल, सुनील जुयाल, जयेंद्र सेमवाल, चंद्र किरण राणा, मनोज नौटियाल, मनमोहन नेगी, धर्मानंद भट्ट व सुरेन्द्र चौहान ,पुष्कर बहुगुणा  एवंलोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ राज्य अधिवक्ता राज्य आंदोलनकारी संजय शर्मा , कई अधिवक्ता मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.