स्पा सेंटरों पर आकस्मिक पुलिस का छापा, मचा हड़कंप..!

अनियमितता पाए जाने 01 स्पा सेंटर के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 22 Nov.–2023: खबर…. राजधानी बुद्धवार को देहरादून स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में स्थित स्पा सेंटरों की आकस्मिक रूप से चेकिंग करते हुए अनियमितता पाये जाने पर स्पा सेंटरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त क्रम में आज दिनाँक 22/11/23 को AHTU देहरादून की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चौकी लक्ष्मणचौक क्षेत्र में स्थित स्पा सेण्टरों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान बॉडी एंड सोल स्पा में अनियमितता पाये जाने पर स्पा मालिक के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत धारा 83 तथा अन्य के विरूद्ध धारा 81 के तहत चालानी कार्यवाही की गई।इस दौरान पुलिन ने चार का चालान कर . 11500 रुपये मौके पर वसूले।

बता देकि पहले भी पुलिस की छापा मारी के दौरान  शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे को लेकर दून पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार कार्यावाही की गई। वही जिसमें शहर के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को आकस्मिक चेकिंग कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

 सूत्रो के मुताबिक वही इस दौरान एक स्पा सेंटर में तलाशी लेने पर वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। पहले भी पुलिस की छापा मारी के दौरान बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर  वाले ग्राहकों से एक्सट्रा चार्ज के रूप में लिए जाते थे, दो से चार हजार रुपये एक्सट्रा सेवा के नाम पर लेते है। वही, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्स्ट्रा सर्विस के बारे में बताती थी। वह ग्राहकों से स्पा में रूम के आठ सौ से एक हजार रुपये लेती थी। इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था और एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में दो हजार से चार हजार रुपये तक लिए जाते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.