किसान पंचायत में भूमाफिया व पुलिस के खिलाफ कड़ा विरोध,दी चेतावनी! शर्मा

जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा! भाकियू

उत्तराखण्डः 28- जनवरी. 2025, मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय ट्रास्पोर्टनगर देहरादून में के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में  किसान पंचायत का आयोजन किया गया। वही इस दौरान  किसान पंचायत स्थागित होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के किसान देहरादून इकट्ठा हुए।  जिसमें उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश की पांच किसान यूनियनों के पदाधिकारी व यूनियन से जुड़े किसानों ने प्रतिभाग किया। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउडेशन ने भूमाफिया व भ्रष्ट थाना प्रेमनगर पुलिस देहरादून के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। जिसकों लेकर थाना प्रेमनगर में किसान पंचायत का आयोजन का कार्यक्रम था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के चलते है देहरादून यात्रा है जिसकों लेकर प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, प्रवक्ता अरूण शर्मा व जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी को दिया जिसके बाद थाना प्रेमनगर में होने वाली किसान पंचायत को स्थागित कर दिया गया।

इस दौरान भाकियू (W.F.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि कुछ किसान यूनियन भूमाफियाओं के साथ मिलकर किसानों के खिलाफ बोल रही है। ऐसी किसान यूनियन अपनी दुकान चला रही है किसानों का कोई हित यह यूनियन नहीं कर रही है। यह किसान यूनियन हमारी यूनियन को फर्जी व ब्लैकमेलर बता रही है। इस किसान यूनियन के पदाधिकारियों का डीएनए टेस्ट होना चाहिए जिससे की पता चल सके है किय किसान है भी कि नहीं। जिस राजेन्द्र अग्रवाल को यह किसान यूनियन व्यपारी बता रही है उसका प्रपर्टी का कार्यालय प्रेमनगर देहरादून में है तो वह व्यापारी कैसे हो सकता है वह तो भूमाफिया है जो कि किसानों की जमीनों को हड़पने का काम करता है।

साथ ही  किसान यूनियन के प्रवक्ता अरूण शर्मा ने कहा कि जो हमारी किसान यूनियन भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउडेशन को फर्जी व ब्लैकमेलर बता रहा है। ऐसे लोगों से हम बखूबी निपटना जानते है। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे लोगों का हम इलाज कर देगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा ऐसा कहा गया तो उनकी माफी नहीं होगी।भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा बयान देहरादून की जो महापंचायत आज थी उसमें एसपी महोदय द्वारा आश्वासन दिलाया के जल्द उसमें न्याय मिलेगा राष्ट्रीय प्रवक्ता जी ने 6 फरवरी तक का टाइम दिया है अगर 6 फरवरी को हमें न्याय नहीं मिलता तो हम मुजफ्फरनगर मेरठ की धरती से अगली रणनीति का जो महापंचायत डिसीजन लेगा वह बता दिया जाएगा!

उन्होंने कहा कि प्रेमनगर में मेंहदीरत्ता परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रेमनगर थाने की भ्रष्ट पुलिस को सबक सिखाया जाएगा। इस दौरान उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश से आए विभिन्न किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसान पंचायत को संबोधित किया।

 इस अवसर पर किसान पंचायत में मुख्ता राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ऋतु सैनी राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजीव सचदेवा, बिट्टू चौधरी मनोज द्विवेदी मेहताब सिद्दीकी, कर्मवीर एवं कई किसान नेता बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.