उत्तराखण्डः 25- Jan. 2025, शनिवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के खिलाड़ियों से राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश को नंबर वन पोजीशन दिलाने का आह्वान किया है। उत्तराखण्ड सरकार में खेल मंत्री ने कहा कि जिस स्तर पर खिलाड़ियों की तैयारी है उससे इतना तय है कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहा है।
वही इस रजत जयंती खेल परिसर में तैयारियों का निरिक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उन्होंने पिछले 2 महीने में दो दर्जन से ज्यादा प्रशिक्षण शिविरों में खिलाड़ियों से रूबरू बात की है और उनकी तैयारी का जायजा लिया। खेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस दौरान जितने भी खिलाड़ी मौजूद थे उनसे एक-एक कर सबसे व्यक्तिगत बातचीत की है।
साथ ही मंत्री ने खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम इन राष्ट्रीय खेलों के मेजबान है और सबसे बेहतर यही होगा कि हम पहला स्थान हासिल करें। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से प्रदेश के खिलाड़ियों के पदक जीतने पर इनाम राशि को दोगुना किया है और हर पदक विजेता को आउट ऑफ टर्म सरकारी नौकरी देने का कानून बनाया है, उसने प्रतिभागी खिलाड़ियों के मन में एक नया उत्साह पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में सफलता के लिए अपना सर्वस्व झोंकने के लिए तैयार हैं।