राजधानी में सड़को पर ये नजारा देख बड़ी अराजक तत्वों की  धड़कने।

navratri

उत्तराखंड:14 मार्च 2024, देहरादून में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनाँक 14/03/2024 को नेहरुकोलोनी पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा नेहरुकोलोनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

वहीं इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों नेहरू कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत धर्मपुर, हिम पैलेस, नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक, राजीव नगर, जोगीवाला, मोहकमपुर, नवादा, माजरी माफी, इंदरपुर, केदारपुर, MDDA कॉलोनी, दून यूनिवर्सिटी रोड, सपेरा बस्ती, नई बस्ती, मथुरावाला, दौडवाला, आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी तथा सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.