लोकपर्पव पर डीएम से बच्चों ने की जबरदस्त मांग !

 

उत्तराखंड :14 मार्च 2024, गुरुवार को देहरादून स्थित.कलेक्ट्रेट में  आज उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेयी के अवसर पर स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी कार्यालय, देहरादून के कक्ष की देहली पर बच्चों ने फूल चढाकर  देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका को फूलदेयी त्यौहार की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को चॉकलेट दी।

वहीं इस मौके पर जनपद देहरादून डीएम से  हर में यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करनेे का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों से वादा किया कि उनका प्रयास रहेगा, कि जो मांग बच्चों द्वारा की गई है, उन्हे पूर्ण कराया जाएगा।

वहीं इस दौरान जनपद देहरादून की डीएम ने बच्चों से संवाद करते हुए फूलदेई त्यौहार के बारे में बताया कि ऋतु परिवर्तन पर बंसत ऋतु के आगमन पर फूलदेयई त्यौहार मनाया जाता है, तथा यह त्यौहार सदभावना एवं मित्रता का भी प्रतीक है, एवं पर्यावरण को संजोकर रखने के लिए प्रेरित करता है। बच्चे इस लोक पर्व में बढचढकर भाग लेते हैं, जिससे समाज में भाईचारा एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए इसका बहुत बड़ा प्रभाव होता है।

फुलदेई लोक पर्व के मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए उपस्थित बच्चों के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के इस महापर्व में जनपद के सभी मतदाताओं से शत् प्रतिशत् मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, स्मार्ट सिटी पीआरओ प्ररेणा ध्यानी, कलेक्ट्रेट से रमेश भट्ट आदि उपस्थित रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.