उत्तराखंड: 12 जून 2024, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में शिव सेना ने एक बार फिर अपना प्रभारी बदल दिया है। जब से शिव सेना के दो फाड हुए तब से उत्तराखण्ड को कोई मजबूत प्रभारी नही मिल रहा है। कभी कमान किसी के हाथ में जाती तो कभी किसी और के। अब शिव सेना शिंदे गुट ने युवा नेता राहुल चैहान पर विश्वास जताते हुए उन्हें उत्तराखण्ड का प्रभारी बनाया है। इस नयी जिम्मेदारी को ग्रहण करते हुए राहुल चौहान ने कहा कि शिव सेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे ने जो उनके ऊपर विश्वास किया है वह उस पर खरा उतरेंगे। उन्होने कहा कि राज्य में सभी पदाधिकारियो की नियुक्ति करने का अधिकार राज्य प्रमुख को दिया गया है।
गौरतब है कि हिंदू हृदय सम्राट बालसाहेब ठाकरे ने जिस शिव सेना का गठन महाराष्ट्र में किया था वह शिव सेना बालासाहेब ठाकरे के बाद दो गुटो मे बंट गयी। एक गुट बालासाहेब ठाकरे से सुपुत्र उद्वव ठाकरे के मार्ग दर्शन में चला गया तो दूसरा बालासाहेब ठाकरे के ही विश्वासपात्र नेता एकनाथ शिंदे के साथ मिल गया। वर्तमान में शिव सेना दो गुटो में बंट गयी। एक गुट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में आगे बढ रहा है। उत्तराखण्ड राज्य में भी शिव सेना के दोनो गुट वचस्व की लडाई लड रहे हैं। उद्वव ठाकरे गुट के राज्य प्रमुख गौरव कुमार हैं तो वहीं शिंदे गुट अपना प्रभारी कई बार बदल चुका है। अब वर्तमान में राहुल चौहान को उत्तराखण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। शिवसेना राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजित के द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में राहुल चैहान को उत्तराखण्ड राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री चौहान से आशा व्यक्त की गयी है कि वह उत्तराखण्ड में शिवसेना को मजबूत करने के लिए सभी समान विचारधारा वाले लोगो का सहयोग लेते हुए शिवसेना की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचायेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.