उत्तराखंड: 28 Oct.2025,मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत 27/10/2025 को वादी श्री बीरेन्द्र प्रसाद पुत्र श्री पंचम लाल निवासी ग्राम घमण्डपुर, थाना रानीपोखरी, जनपद देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर तहरीर दी गयी कि उनके बेटे की शादी की खरीदारी हेतु वे पलटन बाजार देहरादून गए थे। खरीदारी के उपरांत अपने घर लौटने के लिए उनके द्वारा रैपीडो एप के माध्यम से ऑटो संख्या UK07TE–3689 (TVS KING) को बुक किया गया। ऑटो से घर पहुँचने के उपरांत रैपीडो ऑटो चालक ऋतिक शर्मा द्वारा वादी का विश्वास जीतने के लिए उनके खरीदारी के सामान को ऑटो से नीचे उतारकर घर के अंदर तक रखवाया। इस दौरान ऑटो चालक द्वारा वादी को विश्वास में लेते दिए उन्हें कुछ सामान को अंदर ले जाने तथा बाकी बचे सामान की ऑटो में देखभाल करने की बात कही गयी, जिस पर वादी और उनकी पत्नी सामान को अंदर रखने लगे।
इस दौरान मौका पाकर ऑटो चालक द्वारा ऑटो में रखे वादी की पत्नी के पर्स से 15000/- रु० निकाल लिए, जिसकी जानकारी वादी को ऑटो का किराया देने के लिए पर्स में रखे पैसे निकालने के दौरान हुई। जब वादी द्वारा ऑटो चालक से पर्स में रखे पैसों के संबंध में जानकारी की गई तो उसके द्वारा जल्दी में होने तथा किराये का पैसा बाद में लेने की बात कही गयी तथा ऑटो सहित मौके से फरार हो गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0–93/2025, धारा 305(ख) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई–घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रैपीडो ऑटो चालक ऋतिक शर्मा पुत्र स्व0 संजय निवासी खदरी मोहल्ला, सहारनपुर चौक, निकट जनता बेकरी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष को घमण्डपुर नदी मार्ग से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से ₹ 15,000/- नगद धनराशि तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा संख्या UK07TE–3689 (TVS KING) बरामद किया गया।