अब दून मेडिकल अस्पताल ने 24 घंटे ब्लड बैंक सेवाएं हेतु एक नंबर भी जारी किया!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 10 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित जैसा की राजधानी दून में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी ने प्रशासन की नाक में दम कर दिया है, वही देहरादून में लगातार डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं! इसे देखते हुए देहरादून की जिला स्तरीय टीम एवं मजिस्ट्रेट को जनपद अवस्थित चिकित्सालय एवं लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 बता दे कि बीते शनिवार को देहरादून नगर मैजिस्ट्रेट  प्रत्यूष सिंह ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून के अवस्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए उपस्थित चिकित्सकों, प्रभारियों, कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इसके उपरांत नगर में मजिस्ट्रेट ने दून मेडिकल कॉलेज एवं आरोग्यधाम चिकित्सालय में डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया।

वही इसी के साथ अगले दिन रविवार को आज जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य डॉ./प्रो. आशुतोष सयाना के नेतृत्व में के नेतृत्व में राजकीय दून चिकित्सालय ब्लड बैंक 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर है । इसी के साथ विभाग अध्यक्ष डॉ0  शशी उप्रेती ने बताया कि 24 घंटे डॉक्टर एवं कर्मचारी मरीजों के लिए उपलब्ध है।  उन्होंने बताया कि डॉ. नेहा बत्रा डॉ.,मनाली राजा , डॉ. नितेश गुप्ता, डॉ. स्निग्धा पेटवाल, डॉ. सना उमर 24 घंटे रोटेशन में ब्लड बैंक में ड्यूटी कर रहे हैं।

वही  इसकी अतिरिक्त हमारे लैब टेक्नीशियन सारथी ज़ख्मोला, जितेंद्र रावत, प्रीतम सिंह,दीपक राज सिंह,आशीष चंद्र खाली,धनवीर सिंह, गणेश गोदियाल, संजीव यादव, विनोद एरी, अंकित एवं अंकित डबराल 24 घंटे रोशन में ड्यूटी कर रहे हैं ।

इसके अतिरिक्त दून मेडिकल अस्पताल के  (MS) डॉ./प्रो. अनुराग अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ब्लड बैंक में मरीजों की सुविधा के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया गया है।  जिसमें रक्त की उपलब्ध संख्या डिस्प्ले की जा रही है जिससे कि मरीजों को सही जानकारी मिल सके इसके अतिरिक्त प्राचार्य द्वारा ब्लड बैंक में मरीज के संपर्क के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है 9045599181.

वही इसी के साथ  मरीजों की सुविधा के लिए ब्लड बैंक से वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन गणेश गोदियाल एवं आशीष खाली को जनसंपर्क अधिकारी ब्लड बैंक नामित किया गया जिससे कि मरीज को सभी सुविधाएं सुचारू रूप से मिल सके इसके अतिरिक्त डॉ शशि उप्रेती द्वारा बताया गया कि 1 अगस्त 2023 से अभी तक
टोटल no डोनेशन 948
टोटल no RDP। 886
Total no SDP136,    मेडिकल कॉलेज के द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं!

Leave A Reply

Your email address will not be published.