विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट ने पौधारोपण किया
उत्तराखंड: 05 जून 2024, देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट ने पौधारोपण किया विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण के बदलते स्वरूप को जानलेवा होने से बचने के लिए सभी को पौधों रोपण अधिक से अधिक संख्या में करना होगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता अवतार सिंह सैनी ने कहा कि आज पर्यावरण का बदलता स्वरूप चिंताजनक स्थिति में पहुंच रहा है, और इसका कारण लगातार पृथ्वी से वृक्षों का समाप्त होना है। यदि हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो आने वाले गंभीर परिणामों को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है केवल औपचारिकताओं से कुछ होने वाला नहीं है मौसम में बढती तपिश पर्यावरण के क्षरण का संदेश दे रही है, जिसको लेकर सचेत हो जाने की आवश्यकता है। एनसीसी कैडेट ने विद्यालय प्रांगण में पपीते और फलदार पौधों का रोपण कर इनको पोषित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अभिषेक कृषाली, उप प्रधान संदीप भट्ट, अरुण शर्मा, सुभाष रावत, मनोज शर्मा के अलावा शिक्षक सुदेश सहगल, चेतन प्रसाद कोठारी, उदय सिंह पाल, श्रीपाल के अलावा समीर खान, रामबाबू, विनय राठौर, महक, विक्रम आदि काफी संख्या में एनसीसी कैडेट मौजूद थे।