शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तराखंड: 05 जून 2024, देहरादून। शराब तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 04 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा मुक्त देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिये प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने तथा अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त अभियुक्त मनीष रावत पुत्र बलवंत सिंह, निवासी बड़किली थाना क्लेमेनटाउन देहरादून उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया। थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान नौका ग्रीन कैफे के सामने से एक अभियुक्त को 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर मुकदमा अपराध सख्या -176/24 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.