देहरादून, 28 जून। पटेलनगर क्षेत्र में युवती की संदिग्ध आत्महत्या के राज से दून पुलिस ने पर्दा उठा दिया हैं। पुलिस के अनुसार मृतका की माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवती की हत्या की थी और घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। आत्महत्या की घटना के संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। अपने अवैध सम्बंधो को छुपाने के लिये माँ ने अपने प्रेमी के संग मिलकर बेटी की हत्या की साजिश रची थी। चुन्नी से अपनी पुत्री का गला घोंटकर घटना को अंजाम दिया था, घटना को आत्महत्या दिखाने के लिये शव को चुन्नी के सहारे पंखे से लटका दिया था। मृतक युवती द्वारा अपनी मॉ को पडोस में रहने वाले प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, राज खुलने के डर से की गई थी युवती की हत्या।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 27 जून की प्रातः चौकी बाजार पर सूचना प्राप्त हुई कि न्यू पटेलनगर क्षेत्र में एक लडकी द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार मय पुलिस बल के तत्काल मौके पहुंचे, मौके पर मृतका की पहचान ममता पुत्री सुखविन्दर सिंह निवासी न्यू पटेलनगर देहरादून उम्र-20 वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बंध में परिजनो से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका के पिता सुखविन्दर सिंह दूध सप्लाई का काम करते है, जो घटना के सुबह रोज की भांति प्रातः 04-00 बजे दूध सप्लाई के कार्य से घर से चले गये थे। प्रातः समय करीब 05:00 बजे मृतक की मॉ हरप्रीत द्वारा मृतका को पंखे पर फांसी लगाकर लटके हुए देखा तो उसके द्वारा मृतका के शव को नीचे उतारकर अन्य परिजनो को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया। घटना के सम्बंध में मृतका की माँ द्वारा अकेले ही शव को नीचे उतारने की बात पर संदेह होने पर घटना की संधिक्तता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करने हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मृतका के पिता, अन्य परिजनों व आसपास के लोगो से जानकारी की गई तो उनके द्वारा घटना पर शक जाहिर किया गया। प्रकरण की गहनता से जांच करने पर पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतका की मॉ हरप्रीत का उसके पडोस में रहने वाले नितिन नाम के व्यक्ति से काफी मिलना-जूलना था, जिसके सम्बंध में मृतका ममता को जानकारी हो गई थी, जिसके द्वारा उक्त सम्बंध में पूर्व में अपने पिता को बताया गया था। सुखविन्दर सिंह से जानकारी करने पर उसके द्वारा भी इस बात की पृष्टि की गई। जिस पर पुलिस द्वारा मृतका की मॉ व उसके परिचित नितिन को आवश्यक पूछताछ हेतु चौकी लाया गया, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर मृतका की माँ द्वारा अपने प्रेमी नितिन के साथ मिलकर मृतका ममता की हत्या करना तथा उसे आत्महत्या दिखाने के लिये चुन्नी के सहारे पंखे में लटका देना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में मृतका के पिता सुखविंदर सिंह द्वारा थाना पटेलनगर पर लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध सख्या 411/24 अंतर्गत धारा 302/201/34 आईपीसी पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा बाद विस्तृत पूछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतका की मॉ हरप्रीत कौर पत्नी सुखविन्दर सिंह निवासी न्यू बस्ती पटेलनगर देहरादून व उसके प्रेमी नितिन पुत्र दयाराम निवासी न्यू पटेलनगर देहरादून को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उसके अपने पडोस में रहने वाले नितिन के साथ उसके अवैध सम्बंध थे, जिसके बारे में उसकी पुत्री ममता को जानकारी हो गई थी तथा उसके द्वारा इस सम्बंध में पूर्व में अपने पिता सुखविन्दर को बताया था, इस बात को लेकर सुखविन्दर व अभियुक्ता के बीच पूर्व में विवाद हुआ था, पर नितिन से दोबारा न मिलने की बात कहने तथा अपनी गलती स्वीकार करने पर सुखविन्दर द्वारा उसे माफ कर दिया था, परन्तु 04-05 दिन पूर्व मृतका ममता द्वारा अभियुक्ता व नितिन को घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था तथा अपने पिता व अन्य परिजनो को इस सम्बंध में बताने की बात कही थी, जिस पर अभियुक्ता व नितिन द्वारा उसे रास्ते से हटाने की योजना बनायी तथा 27 जून 2024 की प्रातः सुखविन्दर सिंह के घर से काम पर जाने के बाद अभियुक्ता द्वारा नितिन को कमरे पर बुलाया गया, जहां उन दोनो ने चुन्नी से मृतका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा उसे आत्महत्या दिखाने के लिये शव को पंखे से लटका दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post