LATEST NEWS: संघ ने कल उत्तराखण्ड बंद का किया ऐलान !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 09-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से गुरूवार को  देहरादून में गुरुवार को गांधी पार्क, राजपुर रोड पर सरकार के खिलाफ सड़को पर नारेबाजी करते हुए   लोक सेवा आयोग की सभी भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच और नकल विरोधी कानून बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।  प्रदेश के हजारो संख्या में छात्रो ने आज देहरादून की सड़कों पर प्रर्दशन कर रहे  आक्रोशित हुए युवाओं और छात्रों पर पुलिस बल ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वही इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ।

वही जिसमें  युवाओं और छात्रों ने में उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवा सरकार से  पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई की परीक्षाएं दे चुके आदि पर भर्तियों की धांधली हेतु की सीबीआई जांच और नकल विरोधी कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे। उत्तराखण्ड में  विभिन्न भर्तियों में धांधलियों के विरोध में आंदोलन कर रहे युवाओं ने गांधी पार्क के बाहर सड़क जाम कर दी है। घंटाघर से राजपुर और एस्लेहॉल से घंटाघर, दोनों तरफ का ट्रैफिक उन्होंने रोक दिया है। गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

वही इस  मौके पर पहुंचे  देहरादून  एसएसपी, डीआईजी गढ़वाल, और यहां तक की डीएम ने भी युवाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस और युवाओं के बीच रह रह कर तीखी नोंक झोंक भी हो रही है और अब यह आंदोलन इतना बढ़ गया है कि पुलिस के द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है जिसके बाद कई लोग घायल हो गए है l

वही इसी के साथ प्रर्दशनकारी छात्रो व पुलिस बीच हुए पथराव व लाठीचार्ज को लेकर सरकार ने दिया मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिए है।  वहीं, देहरादून एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदर्शन के दौरान माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी l  घटना के विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के लिए सरकार ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है l

वही इस दौरान देहरादून में  हुए छात्रो पर लाठीचार्ज के विरोध में  उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कल प्रदेश बंद का आह्वान किया हैl  वही  सूत्रो के मुताबिक कल  10 फरवरी शुक्रवार को उत्तराखंड बंद का ऐलान, किया हैl बता दे कि  परीक्षा पेपर लीक मामले पर  बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पनवर पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।  इसी के साथ पुलिस ने बॉबी को हिरासत में भी ले लिया है।   मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार वही सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के उम्मीदवार बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कल देर शाम झड़प हो गई l

सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार देहरादून में गुरुवार 9 फरवरी को जिस तरह से पुलिस ने बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज किया है, उसके विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कल प्रदेश बंद का आह्वान किया है l  उत्तराखंड बेरोजगार संघ के इस आह्वान के बाद पुलिस और अलर्ट हो गई है l प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ युवाओं की नारेबाजी जारी है।

वही जिसमें  देहरादून में गुरुवार 9 फरवरी को  राजधानी देहरादून में हजारों की तादाद में युवाओं ने राजपुर रोड को पूरी तरह जाम कर कर दिया है। बेरोजगारों को समझाने पहुंचे अधिकारियों के पसीने छूट गए। आपको बता दें कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.