01 जून को हल्द्वानी में आयोजित होंगी “जय हिन्द रैली” : यशपाल आर्य

उत्तराखण्ड : 24 मई 2025 ,देहरादून। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधानसभा यशपाल आर्य ने आज स्वराज आश्रम कांग्रेस भवन में आगामी 01 जून को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली “जय हिन्द रैली” की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की देश के सैन्य बलों के शौर्य पराक्रम और उनके अदम्य साहस के सम्मान में आयोजित जय हिन्द यात्रा में कांग्रेस पार्टी सभी प्रदेश वासियों को आमंत्रित करती हैं। यह यात्रा देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को सुदृढ़ एवं हमारे आपसी सामाजिक सौहार्द, भाईचारे को मजबूत करने की एक मुहिम है। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महरा, सलाहकार राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरदीप सप्पल, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी सहित कुमाऊं मंडल के सभी जिला अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य और सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.