दून में घंटाघर से राजपुर, प्रेमनगर तक, प्रशासन की सख्त कार्यवाई हुई!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 28 Jan.–2024: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित  जनपद देहरादून की डीएम  श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर से राजपुर रोड, कुठालगेट तक, घंटाघर से चकराता रोड से एफआरआई व प्रेमनगर आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए। वही जिसमें माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।

वही इस दौरान देहरादून  नगर निगम ने 54 चालान करते हुए रुपए 47800 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 49 चालान करते हुए, रुपए 23000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 14 चालान करते हुए रुपए 11000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई।  वही इस दौरान जनपद देहरादून की डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.