फिर गूंजा. बोल पहाड़ी हल्ला बोल मूल निवास एवं भू-कानून पर हल्ला बोल..!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 28 Jan.–2024:रविवार को  उत्तराखण्ड(कुमांऊ)  हल्द्वानी में आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा देहरादून , ऋषिकेश , कोटद्वार , हल्द्वानी , भीमताल , खटीमा , नैनीताल आदि क्षेत्रों से का पूरा दल हल्द्वानी बुद्धा पार्क मेँ मूल निवास एवं सशक्त भू कानून की रैली मेँ उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। वही इस दौरान रैली बुद्धा पार्क से ठण्डी सड़क से होते हुये मुख्य मार्ग से जेल मार्ग से होकर गोल्ज्यु मन्दिर प्रांगण मेँ समाप्त हुई।

वही इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व (उत्तराखण्ड) कुमाऊँ प्रभारी नरेश भट्ट के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि मंच राज्य बनने के बाद से ही राज्य आंदोलनकारियों व राज्य हितों को लेकर संघर्षरत है।
मंच तिवारी सरकार मेँ भी भू कानून को लेकर नियम बनवाया साथ ही विजय बहुगुणा के मुख्यमन्त्री काल मेँ मूल निवास व्यवस्था बन्द करने पर 2012 मेँ राजभवन कूच किया था।  साथ ही क्रांति दिवस पर गत 08-अगस्त को मूल निवास सशक्त भू कानून को लेकर मुख्यमन्त्री आवास कूच किया था। इसी क्रम मेँ आज भी उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा हल्द्वानी मेँ सभी राज्य आंदोलनकारी लामबंद होकर रैली मेँ शामिल हुये।

वही इस मौके पर  प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि यदि सरकार अभी औऱ लेट लतीफी की तो पूरे प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जायेगा।  आज इस रैली मेँ मुख्यतः अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व मेँ प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी , प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , प्रदेश महामन्त्री डीo एसo गुसांई मनोज नौटियाल , कुमाऊँ प्रभारी नरेश चन्द्र भट्ट , जिलाध्यक्ष हल्द्वानी दीपक रौतेला , भीमताल से हेम पाठक , नरेन्द्र नगर प्रभारी सुशील चमोली , आशीष बिष्ट , सांस्कृतिक मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट , संयोजक सरिता जुयाल , सुबोधिनी भट्ट , दीपक रावत , प्रचार मंत्री सुदेश कुमार , ऋषिकेश अध्यक्ष रुकम पोखरियाल , सुमित थापा , विनोद असवाल , केप्टन बलबीर सिंह नेगी , सतेन्द्र नौगांई , गुलाब सिंह नेगी एवं सरोजनी थपलियाल , विमला बहुगुणा , मनोरमा चमोली के साथ ही बहुत लोग शामिल हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.