ICC T20I Team of the Year 2022: ICC ने 2022 की सर्वश्रेष्ठ T20I टीम चुनी, 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को 2022 की सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल टीम की घोषणा की। भारत की तरफ से विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले जोस बटलर को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान बनाया गया है। आईसीसी की 2022 की टी20 इंटरनेशनल टीम में सबसे ज्यादा भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, ‘2022 ऐसा साल रहा, जहां विराट कोहली ने एक बार फिर पुराने समय की झलकियां दिखाईं। उन्होंने एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया और दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। कोहली ने तब 5 मैचों में 276 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने शतक का सूखा समाप्त किया। इस फॉर्म को कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखा। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में कोहली ने महानतम टी20 इंटरनेशनल पारियों में से एक खेली। 82* रन की पारी ने शेष टूर्नामेंट की लय तय की, जहां उन्होंने तीन और अर्धशतक जमाए व 296 रन के साथ सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे।’
यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2022 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां वो साल के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे। सूर्यकुमार यादव ने 1164 रन बनाए और साथ ही आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने।
वेबसाइट में लिखा गया, ‘टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव साल 2022 में सनसनी रहे। वो एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 1164 रन बनाए और साल के सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया और 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। उन्होंने साल का अंत नंबर-1 टी20 बल्लेबाज के रूप में किया।’
आईसीसी की पूरी टी20 इंटरनेशनल टीम इस प्रकार है:
जोस बटलर (कप्तान) (इंग्लैंड), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), सूर्यकुमार यादव (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिंबाब्वे), हार्दिक पांड्या (भारत), सैम करन (इंग्लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), हैरिस रउफ (पाकिस्तान) और जोश लिटिल (आयरलैंड)।