नई दिल्ली, 01 जुलाई 2024 ।नई दिल्ली। बधाई हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी। टीम इंडिया को उनकी धमाकेदार जीत की बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें फोन किया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी। पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले भारतीय टीम को धमाकेदार जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय टीम से बात की और उन्हें टी20 विश्व कप में उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल और जज्बा दिखाया है। प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता बहुत प्रेरक है।’
रोहित शर्मा के बारे में पीएम मोदी ने क्या लिखा?
टीम इंडिया को बधाई देने के बाद पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘प्रिय रोहित शर्मा, आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज सुबह आपसे बात करके बहुत खुशी हुई।’
विराट कोहली के बारे में पीएम मोदी ने क्या लिखा?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को संभालने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘प्रिय विराट कोहली, आपसे बात करके खुशी हुई। फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है। आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे।’
राहुल द्रविड़ के बारे में पीएम मोदी ने क्या लिखा?
भारतीय क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों के अलावा पीएम मोदी ने कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है। उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है। भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है। हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई। उन्हें बधाई देकर खुशी हुई।’
वही दूसरी ओर भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना पाई और खिताब से दूर हो गई।
भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है जिसने टी20 का खिताब दूसरी बार जीता है। उससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के काम कर चुके हैं। भारत ने साल 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे और 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म कर दिया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post