कैसे देगें रोजगार जब व्यवस्था हो ठप, सरकारी बाबू के पास रिर्चाज के पैसे नही, CSC Centre बेरोजगारो को लूट रहे!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 03 Feb.–2024:   खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित सेवायोजन कार्यालय में बेराजगार युवको हो रही परेशानी पर आज हमारे वरिष्ट रिपोर्ट दून के सेवायोजना कार्यालय  में बेराजगार युवको/अभ्यर्थियों की यही परेशानी जानने के लिए मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। वही सुबह 10.00am बजे देहरदून के सेवायोजन कार्यालय खुलने से पहले ही कुछ युवा मुख्य गेट के बाहर खड़े थे।

हमने युवको से पूछा आप सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराने पहुंचे थे। युवकों ने बताया कि उन्हें सरकारी सेवा के लिए आवेदन करने आए है। वही युवको ने कहा पीछले कई दिनों से इस कार्यालय के चक्कर काट रहे लेकिन यह इंटरनेट सेवा (Internet Service) पीछले दो महीनो ठप्प पड़ी जाने कब यह इंटरनेट सेवा (Internet Service) ठीक होगी और हमारे ऑनलाईन पंजीकरण प्रकिया पर कार्य होगा।

इस बीच पंजीयन काउंटर पर खड़े कुछ युवतियों एवं युवको ने कहा हमें से कोई देहरादून  स्थित डोईवाला, रानीपोखरी, सहसपुर, विकासनगर, राजपुर, सहस्त्रधारा आदि दूर दराज क्षेत्रो से आते है । यह तो सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन व्यवस्था का बुरा हाल है। वही, खिड़की पर लगा नोटीस में 01 दिसबंर 2023 से इंटरनेट सेवा ठप है। साथ ही यह के कर्मचारी  खिड़की से सीधे कहते है कि 1 दिसबंर 2023 से इंटरनेट सेवा ठप पड़ी आप नीजि सीएससी सेंटरो (CSC Centre) में आपा पंजीकारण कीजिए। और यहां के कर्मी सीएससी सेंटरो (CSC Centre) पर भेज रहे है। कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी सेंटरो (CSC Centre) पर 30 रू0 की जगह 200, 150 से 250रू0 तक वसूल रहे पंजकरण शुल्क जो इतने रू0 हम दे नही सकते।

वही इस सेवायोजना कार्यालय देहरादून में इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण वंश काउंटर पर बैठे बाबू ने सर्वर ठप होने की बात कही। ऐसे में दूर दराज से आने वाले युवाओं को अनावश्यक भाग दौड़ करनी पड़ती है। मैं जौनसार कालसी  से आया हूं। सुबह 9.45am बजे से कार्यालय पहुंच गया।  वही रोजगार हेतु पंजीयन काउंटर पर रोज भीड़ उमड़ती है, सर्वर ठप होने की समस्या पर युवक निराश होकर वापिस लौट जाते है! बेराजगार  युवाओं को  सीधी नौकरी मिल सके जिसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गई है।

जबकि 30 रू0 पंजीकरण शुल्क है जो हर सीएससी सेंटरो (CSC Centre) को भी निर्देश है लेकिन वह ऐसा नही रहे है। और यह पीछले दो माह से इंटरनैट नही चल रहा है। तो सीधे सीधे सीएससी सेंटरो (CSC Centre) कॉमन सर्विस सेंटर को लाभ पहुंचा जा रहा है। वह इस लिए मनमान पैसा बेरोजगार युवको से वसूल रहे है। अब बेराजगार की मार पर मरता क्या नही करता। 20 से 30 किलो मीटर विक्रमो व बसो में किराया देकर धक्के खाता एक माध्यम परिवार व मजदूर के बच्चो के लिए दोहरी मार झेल रहे है। लेकिन सरकार में बैठे नौकरशाह चुपचाप बेरोजगारी का तमाशा देख रहे है

वही इस पर जब हमारे रिपोर्ट ने देहरादून के सेवायोजना अधिकारी अजय सिंह से बात की उनका कहा कि सेवायोजना कार्यालय हर माह युवक/युवतियां रोजगार हेतु करीब 300 से अधिक  ऑनलाईन पंजीकरण के लिएआते है। लेकिन पीछले माह 01 दिसंबर 2023 से  (Internet Service) ठप पड़ी है, आज तक यानी 3 फरवरी 2024 तक आगे का भी कोई कुछ पता नही इंटरनेट सेवा कब चालू होगी। कई बार टीएसटी के संबंधित अधिकारियों कई बार लिख कर दे दिया। यह इंटरनेट चालू कर दो विभाग को कार्या करने में परेशानीयों का समना करना पड़ता है। वही कर्मचारी भी अपना मोबाईल का नेट प्रयोग कर है लेकिन  इससे भी विभागीयो कार्यो के करने में ना काफी है। नेट में अनलिमिटेड डाटा की आवश्यता रोज पड़ती है।

इसी के साथ जब हमने एक जिम्मेदार कर्मीचारी से पूछा की इंटरनेट सेवाएं कब से बंद पड़ी उनका सीधा जवाब था। पीछले दो महिनो से ठप पड़ी हैं। हमने पूछा आप नेट के बिना कार्य कैसे करते है तो उनका जवाब था मेरे मोबाईल पर नेट रिचार्ज नही रहता। यह जवाब एक सरकारी कर्मचारी को सुन कर हंसी भी आई और हैरानी भी हुई!  सरकार मोटी तनख्वा दे रही और कर्मचारी के के पास फोन में  रिर्चाज के लिए पैसा नही हैं।

यह सब बाते सेवायोजनाधिकारी के सामने कही वह भी हैरान रह गए सुन कर।  इसी के साथ सेवायोजना अधिकारी अजय सिंह ने कर्मचारी का बचाव करते हुए कहा कि कोई गरीब व जरूरतमंदी युवक /युवती को ऑनलाईन पंजकरण कराना होता हैं हम अपने नीजि मोबाईल से नेट का प्रयोग कर उसका सेवायोजना में पंजकरण करते हैं।

बता दे कि रोजगार के कारण ही यहां के युवा पहाड़ों से पलायन करते हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में रोजगार एक बहुत ही बड़ा मुद्दा बन गया है।

वही, प्रदेश के युवको की निगाहें अपने करियर को लेकर सरकारों पर टिकी हुई हैं। लेकिन उनके सपने कब पूरे होंगे! यह तो सरकार ही तय करेगी। दून सेवायोजन कार्यालय में रोजगार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। सभी को उम्मीद थी कि उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रोजगार के लिए कॉल आएगा। कई अभी भी इस इंतजार में हैं। यहां ठप पड़ी इंटरनेट सेवा होने के  कारण अभ्यर्थियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

वही जिसमें दूरदराज के बेरोजगार युवाओं को क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय आकर ई.डिस्ट्रिक सिस्टम के जरिए अपना पंजीयन कराना पड़ रहा है। वही जिसमें देहरादून जनपद में 200 to 250 के करीब सीएससी सेंटरों (CSC Centre) से सरकार की कई योजनाओं पर ऑनलाईन प्रक्रिया /पोर्टल पर आवेदन किए जाते है। वह सीएससी सेंटर (CSC Centre) इसका फायदा उठा कर बेरोजगार युवाओं को लूट रहे है।

जरा सोचिए ...जब देहरादून के शहरी क्षेत्र में खुले सीएसएस सेंटरो ने खुलेआम लोगो को मनमानी शुल्क वसूल रहे है। तो देहरादून जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में खुले सीएससी सेंटरो पर गांव के सीधे साधे लोगो से मनमना सरकारी शुल्क की जगह चौगने शुल्क वसूलते होगें। वही अधिकतम सरकारी योजनाएं ऑनलाईन पोर्टल पर ही अपडेट होती है।

वही इस पर जिला सेवा योजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि जिले में इन सेंटरों में 30 रुपये शुल्क जमा कर बेरोजगार युवक रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते हैं। साथ सीएससी (CSC Centre) सेंटरो पर भी 30रू में अपना पंजीयन शुल्क दे। अगर कोई सीएससी सेंटर (CSC Centre) इससे ज्यादा शुल्क वसूलता हैं तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यावाही का प्रवाधान है। वही पीछले दो माह से रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन ठप है। कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के सही ढंग से काम नहीं कर पाने के कारण बेरोजगार युवाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.